Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच होती है अनबन, तो करें इन टिप्स को फोलो जाने क्या है वह चीज

विवाह के समय दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे का साथ जन्म तक साथ निभाने का वादा करते हैं. साथ ही शादी के बाद में उन्हें ऐसे वचन जरूर लेना चाहिए जो उनके बीच मधुर तालमेल बनाए और वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशहाल रहें.परंतु शादी के बाद पति पत्नी के बीच अनबन होना आम बात बन गई है.


 बदलते वक्त के साथ पति पत्नी के रिश्ते में काफी बदलाव आया है और यह बदलाव बदलते समय के साथ काफी ज्यादा बदल चुका है. जिससे घर गृहस्ती में काफी फर्क पड़ा है. पति पत्नी दोनों पढ़े लिखे होते हैं. ज्यादातर कपल वर्किंग होते हैं ऐसे में साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारियां बड़ी खूबसूरती से नहीं होती है और यह जिम्मेदारियां खूबसूरती से तभी निभा सकती हैं दोनों पति और पत्नी में सामंजस्य सही हो. एक दूसरे की जरूरत है और भावनाओं को समझें तभी यह सब कुछ संभव हो सकता है.

एक दूसरे को समझेंगे:-

40 वर्षों तक 3000 से ज्यादा मैरिड कपल पर रिसर्च करने वाले "सेवेन प्रिंसिपल्स" ऑफ़ मेकिंग मेरी जरूरत के लेखक अमेरिकी साइक्लोन लिस्ट डॉक्टर जॉन गोट मैंने अपनी रिसर्च में पाया है कि कपल्स के 69 फ़ीसदी झगड़े कभी सुलझते नहीं. इसकी मुख्य वजह है स्पेस प्रॉब्लम. माना कि शादी के बाद पति और पत्नी एक दूसरे पर पूरा अधिकार हो जाता है लेकिन दोनों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह के बंधन में बंधने के बाद भी लोगों का एक अलग अस्तित्व है. अपना फ्रेंड सर्किल है मानसिक सुकून के लिए इतना जरूरी है इस बात को समझते हुए इस चीज पर एक दूसरे को वचन दे एक दूसरे को पर्सनल पर टाइम देंगे. ऐसा तभी संभव हो सकता है जब एक दूसरे को समझ सकते हैं और पूरी जिंदगी को सोच समझ कर निकाल सकते हैं.

सपने साकार करने में सहायक:-

काफी रिसर्च के बाद पता लगा है कि पति पत्नी दोनों के अपनी जिंदगी में कुछ सपने होते हैं और अपने करियर की ऊंचाइयों को हासिल करना चाहते हैं. परंतु कई बार घर की प्रॉब्लम होने के कारण यह सब कुछ साकार नहीं हो पाता. और कई बार पत्नी की पढ़ाई पूरी होने से पहले शादी हो जाती है. पति या पत्नी को जॉब में प्रमोशन के चांस के एक दूसरे से दूर भी रहना पड़ता है इन सब बातों को न समझ नहीं आया. किसी एक के अंहकार से एक दूसरे का अहित हो सकता है. सपना अधूरा रह सकता है. इसलिए यह वचन दे कि एक दूसरे के कैरियर लक्ष्य और सपनों में बाधक नहीं बनेंगे. बल्कि ऊंचाइयों को हासिल करने में अपना पूरा सहयोग देंगे. और जो भी कार्य के दम पर होने वाला है वह उसे जरूर करवाएंगे और संपूर्ण रूप से साथ देंगे.

समस्याओं का करेंगे सांझा मुकाबला:-

हर किसी के जीवन में समस्याएं आती रहती हैं. हम कोई भी व्यक्ति या पति-पत्नी का उदाहरण ले सकते हैं. उनमें किसी न किसी प्रकार की अनबन होती ही है ऐसा हम देखते ही आ रहे हैं परंतु इनका मुकाबला दोनों को मिलकर करना चाहिए. समाजशास्त्री प्रीति सुराणा कहती है विवाह के बाद आपके सामने तरह-तरह की आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक समस्या सकती है. इन्हीं समस्याओं को पति और पत्नी दोनों मिलकर हर प्रकार से हल कर सकते हैं. पति या पत्नी दोनों में से कोई भी किसी प्रकार की मुश्किलें में हो तो दूसरे को अपना सपोर्ट देना चाहिए ना कि उस वक्त उसकी कमियां निकालना चाहिए या दूसरों के सामने बुराई करनी चाहिए. इसलिए इस चीज पर पति पत्नी कंट्रोल जरूर लेंगे. किसी के भी जीवन में कोई समस्या आएगी तो मिलकर मुकाबला करेंगे और डटकर साथ देंगे, तभी वह अपनी जिंदगी में कामयाब हो सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments